- Advertisement -spot_img
Homeखेलटेस्ट से संन्यास की रिपोर्ट्स पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, अपने...

टेस्ट से संन्यास की रिपोर्ट्स पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, अपने भविष्य को लेकर दिया यह बयान

- Advertisement -spot_img

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ दी. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी टेस्ट से ड्रॉप किया गया, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि अब हिटमैन संन्यास के करीब पहुंच गए हैं और वह इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मट को अलविदा कह सकते हैं. अब रोहित ने रिटायरमेंट पर चौंकाने वाला खुलासा किया.

सिडनी टेस्ट के बीच बातचीत करते हुए रोहित ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. वह फिलहाल रिटायर होने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. यानी हिटमैन ने साफ कर दिया है कि वह रिटायर नहीं होंगे. इसके अलावा रोहित ने अपनी वापसी की भी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि वह फॉर्म में वापस आएंगे.

रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन के बाद कहा, “बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग नहीं तय करेंगे कि संन्यास कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने चाहिए.”

बता दें कि सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद सामने आई तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोहित को सिलेक्टर्स की तरफ से बता दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वह टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि रोहित ने उसके बिल्कुल उलट बयान दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद क्या होता है.

सिडनी में बुमराह कर रहे भारत की कप्तानी 

गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के बाद उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. यह सीरीज में दूसरा ऐसा टेस्ट है, जिसमें बुमराह भारत की कमान संभाल रहे हैं. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भी बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते बुमराह को कमान सौंपी गई थी. गौर करने वाली बात है यह कि बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here