- Advertisement -spot_img
Homeखेलभारत को 5वां टेस्ट जीतने के लिए और कितने रन बनाने होंगे?...

भारत को 5वां टेस्ट जीतने के लिए और कितने रन बनाने होंगे? जानें सिडनी में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर

- Advertisement -spot_img

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहा टेस्ट मैच बहुत ही अहम मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम अभी भी यह मैच जीत सकती है. लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होगी. बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखाना होगा.

टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी. वह 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. अगर टीम इंडिया दूसरी पारी में 300 रनों के करीब स्कोर पहुंचा देती है तो ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत बढ़ जाएगी. यह मुकाबला भारत के पक्ष में चला जाएगा. टीम इंडिया को बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखाना होगा.

टीम इंडिया के गेंदबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी –

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 2 विकेट झटके थे. लेकिन वे दूसरे दिन मैच के बीच से ही बाहर चले गए थे. बुमराह की पीठ में दिक्कत थी. अब वे तीसरे दिन मैदान पर आएंगे या नहीं, इस पर अभी तक जानकारी नहीं मिली है. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए थे. वहीं नीतीश रेड्डी को 2 विकेट मिले थे. इन गेंदबाजों पर भारत की जीत की पूरी जिम्मेदारी टिकी होगी.

विराट-राहुल फिर हुए फ्लॉप –

टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर सका है. कोहली सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए.जबकि ओपनर केएल राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी खाता तक नहीं खोल पाए.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here