- Advertisement -spot_img
Homeखेलरोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गिल को क्यों बनाया उपकप्तान, टीम...

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गिल को क्यों बनाया उपकप्तान, टीम में 5 स्पिनर होने पर दिया बड़ा बयान

- Advertisement -spot_img

आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. बहरहाल, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उप-कप्तान शुभमन गिल पर अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल को उप-कप्तान क्यों बनाया गया? रोहित शर्मा का मानना है कि शुभमन गिल अव्वल दर्जे के बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी की काबिलियत पर कभी कोई शक नहीं रहा है.

‘हम आशा करते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल…’

रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल के आंकड़े लाजवाब है. पिछले तकरीबन 3 सालों से शुभमन गिल ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर, वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल लगातार अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 50 वनडे मैचों में 60 की एवरेज से 2587 रन बनाए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि शुभमन गिल अव्वल दर्जे के बल्लेबाज हैं. लिहाजा, हमने शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने का फैसला किया. इसके अलावा रोहित शर्मा ने कहा कि हम आशा करते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखेंगे.

बताते चलें कि बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, गुरुवार को भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. जबकि भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को मैदान उतरेगी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here