- Advertisement -spot_img
Homeखेलफेल हुईं स्मृति मंधाना-एलिस पैरी, RCB ने लगाई हार की हैट्रिक, GG...

फेल हुईं स्मृति मंधाना-एलिस पैरी, RCB ने लगाई हार की हैट्रिक, GG की एकतरफा जीत

- Advertisement -spot_img

WPL 2025 में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम को गुजरात जायंट्स की टीम ने 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी की गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। इसी वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ, जिसके बाद आरसीबी की टीम सिर्फ 125 रनों पर ही सिमट गई। गुजरात ने एश्ले गार्डनर के अर्धशतक की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया।

एश्ले गार्डनर ने लगाया अर्धशतक

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब बेन मूनी 11 रन और दयालन हेमलता सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद नंबर तीन पर उतरीं हरलीन देओल 5 रन बना सकीं। ऐसे में गुजरात की टीम संकट से घिरी हुई दिखाई दे रही थी। लेकिन फिर एश्ले गार्डनर और फोएबे लिचफील्ड ने सधी हुई बल्लेबाजी से गुजरात को जीत दिला दी। इन दोनों प्लेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी की। गार्डनर ने 31 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के लगाए। फोएबे फिचफील्ड ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुईं। शानदार प्रदर्शन के लिए गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

बिखरी आरसीबी की बल्लेबाजी

दूसरी तरफ आरसीबी की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। कप्तान स्मृति मंधाना बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पैरी तो अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। ऋचा घोष ने 9 रन बनाए। राघवी बिष्ट और कानिका आहुजा ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन ये प्लेयर्स अच्छी शुरुआत मिलने के बाद पवेलियन लौट गईं। कनिका और राघवी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच में वापसी करने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 48 रन जोड़े। कनिका ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा।

राघवी बिष्ट ने 22 रन और कानिका आहुजा ने 33 रनों का योगदान दिया। जॉर्जिया बेयरहेम ने 20 रन बनाए। किम गार्थ ने 14 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही आरसीबी की टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन और तंनुजा कंवर ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं एश्ले गार्डनर और काशवी गौतम ने एक-एक विकेट चटकाया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here