- Advertisement -spot_img
Homeखेलमुंबई इंडियंस ने खरीदी इंग्लैंड की ये टीम, 658 करोड़ में हुई...

मुंबई इंडियंस ने खरीदी इंग्लैंड की ये टीम, 658 करोड़ में हुई ब्लॉकबस्टर डील

- Advertisement -spot_img

इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग, टीमों की बिक्री के कारण निरतर सुर्खियों में बनी रही है. अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने द हंड्रेड की ओवल इन्विंसिबल्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. ओवल इन्विंसिबल्स इस लीग की गत चैंपियन है और 2 बार ‘The Hundred’ का खिताब उठा चुकी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सीवीसी कैपिटल नाम की कंपनी और कई अन्य हाई-प्रोफाइल निवेशकों को मात देकर इस टीम में हिस्सेदारी प्राप्त की है.

इंडिया टुडे अनुसार द ओवल इन्विंसिबल्स पर लगी सबसे ऊंची बोली 123 मिलियन पाउंड्स रही. अब चूंकि MI ने इस टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी पाई है, इसके लिए उसे करीब 60 मिलियन पाउंड्स की कीमत अदा करनी होगी. यह भारतीय मुद्रा में करीब 645 करोड़ रुपये के बराबर है. इसी के साथ ओवल इन्विंसिबल्स ऐसी छठी टीम बन जाएगी जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज का मैनेजमेंट नियंत्रित कर रहा होगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस, IPL और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में परचम लहरा चुकी है. वहीं मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यू यॉर्क, SA20 में MI केपटाउन और ILT20 में MI अमीरात अंबानी परिवार के ही अंडर आती है.

ऐसी अटकलें थीं कि अंबानी परिवार उन टीमों में से एक को खरीदना चाहता था, जिसका संचालन लंदन से होता हो. लंदन स्पीरिट पर भी उन्होंने नजरें गढ़ाई हुई थीं. बताते चलें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ओवल इन्विंसिबल्स में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन नए अपडेट अनुसार मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली है. द ओवल इन्विंसिबल्स की बात करें तो इसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी अब अंबानी परिवार और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के पास है. यदि सरे क्लब भविष्य में अपने शेयर बेचना चाहे तो MI फ्रैंचाइजी इस टीम का पूरा मालिकाना हक भी प्राप्त कर सकती है. रिपोर्ट अनुसार फिलहाल के लिए सरे काउंटी क्रिकेट क्लब अपने शेयर बेचने के मूड में नहीं है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here