BREAKING NEWS – News On Top https://newsontop.live Sun, 09 Mar 2025 16:39:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 IND vs NZ: 1988 के बाद भारत ने पहली बार किसी फाइनल में कीवियों को हराया, साल 2000 में मिली हार का भी बदला लिया https://newsontop.live/2025/03/09/ind-vs-nz-after-1988-india-defeated-keevis-in-a-final-for-the-first-time/ https://newsontop.live/2025/03/09/ind-vs-nz-after-1988-india-defeated-keevis-in-a-final-for-the-first-time/#respond Sun, 09 Mar 2025 16:39:12 +0000 https://charchaaajki.in/?p=54447

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया। इस फाइनल को जीतकर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अनचाहे रिकॉर्ड के सिलसिले को तोड़ दिया। 1988 के बाद से इस फाइनल से पहले तक साल भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी तरह के फाइनल में नहीं हराया था, लेकिन अब 37 साल का इंतजार खत्म हो गया है। 37 साल बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 00 विकेट से हरा दिया है। 1988 में भारत ने न्यूजीलैंड को शारजाह कप के फाइनल में हराया था। इसके बाद से भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ लगातार तीन फाइनल हार चुकी थी।

12 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीता था भारत
भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। इससे पहले टीम इंडिया ने 12 साल पहले यानी 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की थी। भारत के लिए इससे पहले न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है और आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-7 का है। न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और टीम इंडिया ने उन्हें दो बार हराया है। आईसीसी के वनडे इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड 12 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें भारत ने सात और न्यूजीलैंड ने छह मैच जीते हैं। आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में भारत और न्यूजीलैंड चार बार आमने-सामने आए हैं। इनमें से टीम इंडिया और कीवी दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं।

]]>
https://newsontop.live/2025/03/09/ind-vs-nz-after-1988-india-defeated-keevis-in-a-final-for-the-first-time/feed/ 0 54447
विराट कोहली ने सबसे पहले खरीदी थी कौन सी कार? उस कार की आज क्या है कीमत? https://newsontop.live/2025/03/01/virat-kohli-first-bought-which-car-is-the-price-of-that-car-today/ https://newsontop.live/2025/03/01/virat-kohli-first-bought-which-car-is-the-price-of-that-car-today/#respond Sat, 01 Mar 2025 02:59:02 +0000 https://charchaaajki.in/?p=53273

नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया भर में ‘किंग कोहली’ के नाम से जाना जाता है. विराट ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन और खेलने के अंदाज से दुनिया भर में करोड़ों फैंस बनाए हैं. फैंस जितनी दिलचस्पी मैदान पर विराट के प्रदर्शन पर रखते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपने हीरो से जुड़ी हर एक चीज को जानना चाहते हैं. इसे ही ध्यान में रखते हुए आज हम आपको विराट कोहली की पहली कार के बारे में बताने वाले हैं.

विराट ने 2008 में खरीदी थी पहली कार

विराट कोहली का गाड़ियों के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. किंग कोहली के सभी फैंस जानते हैं कि वह महंगी गाड़ियों और घड़ियों के शौकिन हैं. कोहली के कार कलेक्शन में काफी महंगी लग्जरी कारें हैं. लेकिन, बहुत कम फैंस यह बात जानते हैं कि कोहली की पहली कार टाटा कंपनी की थी. जो उन्होंने साल 2008 में खरीदी थी.

विराट कोहली की पहली कार थी टाटा सफारी

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी सबसे पहली कार टाटा सफारी थी, जो उन्होंने 2008 में खरीदी थी. टाटा सफारी एक एसयूवी कार है, जिसे टाटा मोटर्स द्वारा 1998 से बनाया जा रहा है. विराट की पहली कार टाटा सफारी का डिजाइन 2021 तक लगभग एक जैसा ही रहा, जिसे 2021 में कंपनी द्वारा बदल दिया गया है.

2008 में कार में लगवाया था धांसू म्यूजिक सिस्टम

कोहली ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बड़ी गाड़ियों का शौक है, इसलिए ही उन्होंने सबसे पहले यह गाड़ी खरीदी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि उस समय कार में धांसू म्यूजिक सिस्टम लगवाने का ट्रेंड चल रहा था. इसे देखते हुए कोहली ने भी अपनी नई कार में उस समय तगड़ा म्यूजिक सिस्टम लगवाया था.

टाटा सफारी का बाजार में 27 साल से राज

भारतीय बाजार में आए हुए टाटा सफारी को 27 साल हो चुके हैं, और आज भी इस गाड़ी ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है. सफारी ने 2021 में नए डिजाइन के साथ अपनी इस पापुलर धांसू गाड़ी को लॉन्च किया था, गाड़ी के मौजूदा मॉडल को भी बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. मौजूदा समय में सफारी की कीमत 15.50 लाख से 27 लाख रुपये के बीच है.

विराट कोहली की सबसे महंगी कार

36 वर्षीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास मौजूदा समय में सबसे महंगी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल GT है, जिसकी कीमत 4.04 करोड़ रुपये है. 35 वर्षीय खिलाड़ी के गैराज में ऑडी R8 V10 LMX भी खड़ी है, जो 3 करोड़ रुपये में आती है. बता दें कि, विराट ऑडी इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. वह सबसे अधिक नेट वर्थ वाले भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/01/virat-kohli-first-bought-which-car-is-the-price-of-that-car-today/feed/ 0 53273
रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल https://newsontop.live/2025/02/02/ricky-pontings-shocking-prediction-will-be-between-these-two-teams-champions-trophy-2025-final/ https://newsontop.live/2025/02/02/ricky-pontings-shocking-prediction-will-be-between-these-two-teams-champions-trophy-2025-final/#respond Sun, 02 Feb 2025 02:57:44 +0000 https://charchaaajki.in/?p=49442

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. 8 टीमों वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की. दोनों दिग्गजों ने बताया कि कौन-कौन सी टीमें टूर्नामेंट का फाइनल खेल सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि दिग्गजों ने किसका-किसका नाम लिया.

आईसीसी रिव्यू के एपिसोड पर बात करते हुए रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. वहीं रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को अन्य सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना.

रिकी पोंटिंग ने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे जा पाना मुश्किल है. अभी दोनों देशों में खिलाड़ियों की क्वॉलिटी के बारे में सोचें और आप हाल के इतिहास में पीछे मुड़कर देखें जब ये बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी आयोजन हुए हैं और निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद हैं.”

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे 2023 वर्ल्ड कप फाइनल 

गौरतलब है कि भारत की सरजमीं पर खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुंचती हैं.

]]>
https://newsontop.live/2025/02/02/ricky-pontings-shocking-prediction-will-be-between-these-two-teams-champions-trophy-2025-final/feed/ 0 49442
तीसरे टी20 मैच के लिए बदलेगी भारत की Playing XI, इस खूंखार खिलाड़ी की अचानक होगी एंट्री! https://newsontop.live/2025/01/27/indias-playing-xi-will-change-for-the-third-t20-match-there-will-be-a-sudden-entry-of-this-dreaded-player/ https://newsontop.live/2025/01/27/indias-playing-xi-will-change-for-the-third-t20-match-there-will-be-a-sudden-entry-of-this-dreaded-player/#respond Mon, 27 Jan 2025 04:54:34 +0000 https://charchaaajki.in/?p=49028

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टी-20 का घमासान जारी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दो मैचों के बाद भारत के पास 2-0 की बढ़त है। दोनों टीमें एक-दूसरे से अब राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भिड़ेंगी, जहां सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। 0-2 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, जबकि भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए अगले तीन में से सिर्फ एक मैच जीतना होगा। ऐसे में टीम इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा हैं। इसलिए संभावना है कि टीम उन्हें टी-20 सीरीज के बाकी बचे मैचों में आराम दे सकती है। इसके अलावा अन्य ऑलराउंडर शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया गया है और वह प्लेइंग इलेवन में पांड्या की जगह ले सकते हैं।

ऐसा रहा है शिवम दुबे का करियर

उनका गेम काफी आक्रामक है और वह इंग्लिश स्पिन अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। दुबे के करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने अब तक 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 29.87 की औसत से 448 रन बनाए हैं। इस दौरान दुबे का स्ट्रॉइक रेट 134.94 का रहा है। बात करें उनकी गेंदबाजी की तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 11 विकेट झटके हैं।

शमी को मिल सकता है मौका

भारत ने दूसरे मैच में चार स्पिनर खिलाए थे, लेकिन राजकोट में उन्हें एक्स्ट्रा स्पिनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में टीम रवि बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर सकती है।

तीसरे टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

]]>
https://newsontop.live/2025/01/27/indias-playing-xi-will-change-for-the-third-t20-match-there-will-be-a-sudden-entry-of-this-dreaded-player/feed/ 0 49028