News On Top https://newsontop.live Tue, 25 Mar 2025 04:34:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दिल्ली की लखनऊ पर लाजवाब जीत, देखिए प्वाइंट्स टेबल का क्या है ताजा हाल https://newsontop.live/2025/03/25/watch-the-wonderful-victory-over-delhis-lucknow/ https://newsontop.live/2025/03/25/watch-the-wonderful-victory-over-delhis-lucknow/#respond Tue, 25 Mar 2025 04:34:24 +0000 https://charchaaajki.in/?p=55769 दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में जीत से आगाज हुआ है. उसने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. लखनऊ ने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली. दिल्ली की जीत के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल बदल गई है. लखनऊ की बात करें तो पहली हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है.

दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसने एक मैच खेला है और उसे जीता है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने मैच जीते हैं. लेकिन नेट रन रेट की वजह से हैदराबाद टॉप पर है. उसका नेट रन रेट +2.200 है. जबकि बैंगलोर +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. सीएसके +0.493 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके बाद दिल्ली  +0.371 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है.

इन चार टीमों ने गंवाए अपने पहले मैच –

लखनऊ के साथ-साथ मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा ये पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर हैं. लखनऊ सातवें, मुंबई आठवें, केकेआर नौवें और राजस्थान दसवें पायदान पर है. राजस्थान का नेट रन रेट -2.200 है. वहीं गुजरात टाइटंस और पंजाब ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.

दिल्ली ने लखनऊ पर ऐसे दर्ज की जीत –

लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ दमदार बैटिंग की. उसके लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. निकलोस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके जवाब में दिल्ली ने महज एक विकेट से मैच जीत लिया. उसके लिए आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. आशुतोष ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/25/watch-the-wonderful-victory-over-delhis-lucknow/feed/ 0 55769
ऋषभ पंत का अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला आज… सामने होंगे अक्षर पटेल और केएल राहुल https://newsontop.live/2025/03/24/rishabh-pant-will-face-his-old-team-delhi-capitals-today-akshar-patel-and-kl-rahul/ https://newsontop.live/2025/03/24/rishabh-pant-will-face-his-old-team-delhi-capitals-today-akshar-patel-and-kl-rahul/#respond Mon, 24 Mar 2025 05:52:04 +0000 https://charchaaajki.in/?p=55665 आज आईपीएल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें विशाखापत्तनम में भिड़ेंगी. इस तरह दोनों टीमें अपने सीजन का आगाज करेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच किस टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर है? जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो किस टीम का पलड़ा भारी होगा? दरअसल, अब तक आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का 5 बार आमना-सामना हुआ है

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी

आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है. अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार हराया है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 2 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, अब दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. इससे पहले केएल राहुल ने लंबे समय तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी. जबकि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते रहे, लेकिन अब ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल करेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश दीप

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा

]]>
https://newsontop.live/2025/03/24/rishabh-pant-will-face-his-old-team-delhi-capitals-today-akshar-patel-and-kl-rahul/feed/ 0 55665
विराट कोहली बस 38 रन बना लें, IPL 2025 के पहले मैच में ही रिकॉर्ड बना लेंगे ‘किंग’ https://newsontop.live/2025/03/22/virat-kohli-just-score-38-runs-king-will-make-a-record-in-the-first-match-of-ipl-2025/ https://newsontop.live/2025/03/22/virat-kohli-just-score-38-runs-king-will-make-a-record-in-the-first-match-of-ipl-2025/#respond Sat, 22 Mar 2025 03:37:05 +0000 https://charchaaajki.in/?p=55552 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शनिवार (22 मार्च) को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच के साथ शुरू होने जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला यह ओपनिंग मैच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खास होगा, क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल होने का मौका होगा। केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाला मैच कोहली का 400वां T20 मैच होगा। इसके साथ ही वह रोहित और दिनेश कार्तिक के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले केवल तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

रोहित शर्मा ने अब तक 448 T20 मैच खेले हैं, जबकि पिछले साल IPL से संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक के नाम 412 T20 मैच दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस (MI) के मौजूदा बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड के नाम सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 2006 में डेब्यू करने के बाद से पोलार्ड ने दो दर्जन से ज्यादा टीमों के लिए 695 T20 मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाले भारतीय

  • रोहित शर्मा- 448
  • दिनेश कार्तिक- 412
  • विराट कोहली- 399
  • महेंद्र सिंह धोनी- 391
  • सुरेश रैना- 336
  • शिखर धवन- 334

विराट कोहली ने 399 T20 मैचों में 9 शतक और 97 अर्द्धशतक की मदद से 12886 रन बनाए हैं। इस सीजन कोहली को 13 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 114 रनों की दरकार है। स्टार बल्लेबाज के पास IPL 2025 के पहले ही मैच में इस रिकॉर्ड को हासिल करने का शानदार मौका होगा। अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने ही T20 क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा छुआ है, जिसमें क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कायरन पोलार्ड का नाम शामिल है।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • क्रिस गेल- 14562
  • एलेक्स हेल्स- 13610
  • शोएब मलिक- 13537
  • कायरन पोलार्ड- 13537
  • डेविड वॉर्नर- 12913
  • विराट कोहली- 12886

IPL की बात की जाए तो कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 252 मैचों की 244 पारियों में 8 शतक और 55 अर्धशतक की बदौलत 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 705 चौके और 272 छक्के निकले हैं। यानी कोहली ने कुल 977 बाउंड्री IPL में लगाई हैं। उन्हें 1000 बाउंड्री पूरे करने के लिए सिर्फ 23 बाउंड्री की दरकार है।

]]>
https://newsontop.live/2025/03/22/virat-kohli-just-score-38-runs-king-will-make-a-record-in-the-first-match-of-ipl-2025/feed/ 0 55552
विराट की वजह से BCCI करेगा इस नियम में बदलाव? जानें क्या है फैमिली स्टे पॉलिसी https://newsontop.live/2025/03/19/bcci-will-make-this-rule-change-due-to-virat-what-is-a-family-stay-policy/ https://newsontop.live/2025/03/19/bcci-will-make-this-rule-change-due-to-virat-what-is-a-family-stay-policy/#respond Wed, 19 Mar 2025 03:43:13 +0000 https://charchaaajki.in/?p=55288 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को लेकर नरमी दिखा सकता है. बोर्ड ने बीते दिनों सख्ती दिखाते हुए नियमों में बदलाव किया था. बीसीसीआई ने नियम बनाया था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे दौरे पर परिवार को ज्यादा साथ नहीं रख सकेंगे. हालांकि अब इसमें बदलाव किया जा सकता है. इसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही अपडेट दे सकता है. विराट कोहली ने बीसीसीआई के नियमों की आलोचना की थी.

दरअसल बोर्ड के नियमों को लेकर कोहली ने निराशा जताई थी. कोहली का कहना था कि विदेशी दौरों पर परिवार के साथ रहने का खिलाड़ियों को फायदा मिलता है. वे मानसिक रूप से बेहतर महसूस करते हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई नियमों में बदलाव कर सकती है. अब खिलाड़ी अगर परिवार को साथ रखना चाहते हैं तो वो बोर्ड को आवेदन दे सकते हैं.

खिलाड़ियों के लिए परिवार को लेकर ये हैं मौजूदा नियम –

वे खिलाड़ी जो विदेशी दौरों के दौरान 45 दिनों से अधिक समय तक भारत से बाहर रहते हैं, उनके साथी और 18 साल से कम उम्र के बच्चे हर सीरीज में एक बार दो सप्ताह तक के लिए उनके साथ रह सकते हैं. वे 14 दिनों तक ही परिवार के साथ रह सकते हैं. खिलाड़ियों को अपने निजी स्टाफ ले जाने को लेकर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि अब परिवार को लेकर नियम बदल सकता है.

आईपीएल 2025 के लिए तैयार हैं कोहली –

विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 की तैयारी में व्यस्त हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. विराट का अभी तक टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली 252 मैचों में 8004 रन बना चुके हैं.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/19/bcci-will-make-this-rule-change-due-to-virat-what-is-a-family-stay-policy/feed/ 0 55288
विराट कोहली ने RCB कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बयान हुआ वायरल https://newsontop.live/2025/03/18/virat-kohli-made-a-big-prediction-statement-about-rcb-captain-rajat-patidar/ https://newsontop.live/2025/03/18/virat-kohli-made-a-big-prediction-statement-about-rcb-captain-rajat-patidar/#respond Tue, 18 Mar 2025 02:49:07 +0000 https://charchaaajki.in/?p=55166 आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि केकेआर और आरसीबी दोनों ही इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरेंगी.

केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे को मिली है. वहीं आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है. पाटीदार को हाल ही में आरसीबी की कप्तान बनाया गया. अब रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिएक्शन आया है.

भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे. आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे कोहली टीम का चेहरा रहे हैं. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की है.

पाटीदार को फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तान बनाया गया है. डु प्लेसिस अब दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे. फाफ को दिल्ली ने कप्तानी नहीं सौंपी है. दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान और फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया है.

कोहली ने टीम के अनबॉक्स कार्यक्रम में सोमवार को आरसीबी प्रशंसकों से कहा, यह लंबे समय तक आपका कप्तान रहने वाला है. वह अच्छा कप्तान साबित होगा, उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिये चाहिये. हर सत्र की तरह रोमांच और खुशी है. मैं 18 साल से खेल रहा हूं और आरसीबी से प्यार है. हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं काफी रोमांचित हूं.

रजत पाटीदार ने कहा, “विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लीजैंड ने आरसीबी के लिये खेला है. मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं. मुझे शुरू ही से यह टीम पसंद है और मुझे खुशी है कि टी20 क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका मिला.”

]]>
https://newsontop.live/2025/03/18/virat-kohli-made-a-big-prediction-statement-about-rcb-captain-rajat-patidar/feed/ 0 55166
Virat Kohli इसलिए नहीं बने दोबारा RCB के कप्तान, सामने आई बड़ी वजह, पूर्व बल्लेबाज ने किया खुलासा https://newsontop.live/2025/03/17/virat-kohli-is-therefore-did-not-become-rcb-captain-again-the-big-reason-came-out-by-the-former-batsman/ https://newsontop.live/2025/03/17/virat-kohli-is-therefore-did-not-become-rcb-captain-again-the-big-reason-came-out-by-the-former-batsman/#respond Mon, 17 Mar 2025 02:55:55 +0000 https://charchaaajki.in/?p=55083 आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया. दरअसल, पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. इसके बाद माना जा रहा था कि विराट कोहली आरसीबी के कप्तान होंगे, लेकिन रजत पाटीदार को जिम्मेदारी मिली. आरसीबी ने विराट कोहली को अपना कप्तान क्यों नहीं बनाया? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने.

विराट कोहली और रजत पाटदीर पर जितेश शर्मा ने क्या-क्या कहा?

जितेश शर्मा के मुताबिक, विराट कोहली ने खुद कप्तान बनने का ऑफर ठुकराया. जिसके बाद रजत पाटीदार को कप्तानी मिली. जितेश शर्मा ने कहा कि रजत पाटीदार को निश्चित तौर पर कप्तान बनना चाहिए. इस खिलाड़ी ने कई सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दीं. मैंने रजत पाटीदार के साथ काफी क्रिकेट खेली है. मैं निश्चित तौर पर बतौर कप्तान रजत पाटीदार की मदद करूंगा. दरअसल, इससे पहले जितेश शर्मा को आरसीबी का कप्तान बनाने पर लगातार कयास लगते रहे, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर बतौर कप्तान विराट कोहली आरसीबी की जर्सी में दिखेंगे.

आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा

पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को रिलीज किया था. दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच जितेश शर्मा के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली. जब जितेश शर्मा की प्राइस 7 करोड़ रुपए हो गई तो पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल किया, लेकिन इसके बाद आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/17/virat-kohli-is-therefore-did-not-become-rcb-captain-again-the-big-reason-came-out-by-the-former-batsman/feed/ 0 55083
क्या टी20 रिटारयमेंट से यू-टर्न लेंगे विराट कोहली? पूर्व कप्तान ने कमबैक के लिए रखी ‘खास शर्त’ https://newsontop.live/2025/03/16/will-virat-kohli-former-captain-put-a-special-condition-for-a-comeback/ https://newsontop.live/2025/03/16/will-virat-kohli-former-captain-put-a-special-condition-for-a-comeback/#respond Sun, 16 Mar 2025 03:32:35 +0000 https://charchaaajki.in/?p=54925 विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन वे वनडे और टेस्ट में अभी भी खेल रहे हैं. भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. कोहली ने इस दौरान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. विराट ने संन्यास के बाद के प्लान पर चर्चा की. उन्होंने इसके साथ टी20 संन्यास वापसी के सवाल पर भी जवाब दिया.

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां अपने करियर को लेकर बात की. कोहली ने संन्यास के बाद की योजना का जिक्र करते हुए कहा, ”सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता है कि संन्यास के बाद क्या करूंगा. मैंने हाल ही में यह सवाल अपने साथियों से भी पूछा. उनका भी यही जवाब था. लेकिन ये जरूर है कि बहुत घूमना होगा.”

विराट ने गोल्ड मेडल मैच खेलने की जाहिर की ख्वाहिश –

कोहली ने ओलंपिक 2028 से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया. कोहली ने टी20 संन्यास की वापसी पर मजाकिया अंदाज में कहा, अगर हम ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच खेलेंगे तो मैं एक मैच के लिए आऊंगा. मेडल जीतेंगे और वापसी कर लूंगा. यह बहुत ही बड़ी बात होगी.

कोहली का शानदार रहा है टी20 इंटरनेशनल करियर –

विराट ने रिटायरमेंट तक टीम इंडिया के लिए 125 टी20 मैच खेले. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था. कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 4188 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 38 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है.

बता दें कि विराट कोहली भारत के लिए 302 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 14181 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं. वे बॉलिंग में भी कमाल कर चुके हैं. विराट ने वनडे में 5 विकेट झटके हैं.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/16/will-virat-kohli-former-captain-put-a-special-condition-for-a-comeback/feed/ 0 54925
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को हराया, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगी भिड़ंत https://newsontop.live/2025/03/15/mumbai-indians-defeated-gujarat-giants-in-eliminator-will-clash-with-delhi-capitals-in-the-final/ https://newsontop.live/2025/03/15/mumbai-indians-defeated-gujarat-giants-in-eliminator-will-clash-with-delhi-capitals-in-the-final/#respond Sat, 15 Mar 2025 03:24:50 +0000 https://charchaaajki.in/?p=54860 आज वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का फाइनल खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन अब तक पहले खिताब का इंतजार है. बहरहाल, क्या इस बार दिल्ली कैपिटल्स अपने खिताब के सूखे को खत्म को कर पाएगी? वीमेंस प्रीमियर लीग सीजन के पहले फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया.

इस बार चैंपियन बनने में कामयाब होगी दिल्ली कैपिटल्स?

वहीं, इस लीग के दूसरे फाइनल में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. अब सवाल है कि क्या इस बार मेग लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स चैंपियन बन पाएगी? दरअसल, इस बार ग्रुप-स्टेज में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का 2 बार आमना-सामना हुआ. दोनों बार दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, लेकिन क्या फाइनल में अपने फॉर्म को बरकरार रख पाएगी? अब तक वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का 7 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 4 जीत मिली है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार हराया है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या?

अब सवाल है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में क्या-क्या चुनौती होगी? दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को रोकने की होगी. इस समय मुंबई इंडियंस की हैली मैथ्यूज, नेट सीवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर तूफानी फॉर्म से गुजर रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों को इन बल्लेबाजों से पार पाना होगा. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में गुजरात जायंट्स को 19.2 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/15/mumbai-indians-defeated-gujarat-giants-in-eliminator-will-clash-with-delhi-capitals-in-the-final/feed/ 0 54860
जसप्रीत बुमराह- हार्द‍िक पंड्या के फैन्स को झटका, नहीं खेलेंगे IPL के शुरुआती मैच… ये ‘पेस बैटरी’ भी बाहर, जानें वजह https://newsontop.live/2025/03/12/jasprit-bumrah-hardik-pandyas-fans-will-not-play-a-shock-to-the-opening-match-of-ipl/ https://newsontop.live/2025/03/12/jasprit-bumrah-hardik-pandyas-fans-will-not-play-a-shock-to-the-opening-match-of-ipl/#respond Wed, 12 Mar 2025 04:21:39 +0000 https://charchaaajki.in/?p=54690 आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. लेकिन इससे पहले मुबंई इंडियंस समेत कई टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीजन के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो सीजन की शुरूआत में तकरीबन नजर नहीं आएंगे.

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन की शुरूआत में मिचेल मार्श नजर नहीं आएंगे. इससे पहले पिछले दिनों मिचेल मार्श आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगे. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि कब तक मिचेल मार्श मैदान पर वापसी करते हैं?

मयंक यादव

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम के साथ कब जुड़ेंगे? इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सीजन के शुरूआती मैचों में मंयक यादव नजर नहीं आएंगे. बहरहाल, मिचेल मार्श के अलावा मयंक यादव की चोट ने लखनऊ सुर जाएंट्स के खेमे में परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि सीजन के शुरूआती मैचों के बाद मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे.

जसप्रीत बुमराह

इस फेहरिस्त में सबसे बड़ा नाम है जसप्रीत बुमराह का… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह बाहर चल रहे हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में उतरी थी. दरअसल, जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी खबर है कि जसप्रीत बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/12/jasprit-bumrah-hardik-pandyas-fans-will-not-play-a-shock-to-the-opening-match-of-ipl/feed/ 0 54690
IPL 2025 से पहले LSG को बड़ा झटका, 11 करोड़ का खिलाड़ी नहीं खेलेगा इतने सारे मैच https://newsontop.live/2025/03/11/before-ipl-2025-lsg-will-not-play-so-many-matches-of-11-crore-players/ https://newsontop.live/2025/03/11/before-ipl-2025-lsg-will-not-play-so-many-matches-of-11-crore-players/#respond Tue, 11 Mar 2025 03:19:40 +0000 https://charchaaajki.in/?p=54548 आईपीएल के 18वें संस्करण (IPL 2025) का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सभी आईपीएल टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा गेंदबाज मयंक यादव चोट से उबर नहीं पाए हैं, उनका आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर होना तय माना जा रहा है. वह आईपीएल के दूसरे हाफ से खेल सकते हैं.

मयंक यादव ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है, वह बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए थे. यही कारण रहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रूपये के साथ ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. ये उनकी आईपीएल सैलरी में बहुत बड़ी बढ़ोतरी थी क्योंकि इससे पिछले सीजन में लखनऊ ने उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा था.

अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद चोटिल हुए थे मयंक यादव 

मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद चोटिल हो गए थे. मयंक यादव के पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिससे वह उबर रहे हैं. अच्छी बात ये हैं कि उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिर से गेंदबाजी करना शुरू किया है.

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने मयंक यादव की वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की है. यदि मयंक फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और अपने वर्कलोड को बढ़ाते हैं तो संभव है कि वह आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएं.

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में 4 मैच खेले गए, जिसमें उनके नाम 7 विकेट रहे. उनका इकॉनमी लगभग 7 (6.99) का रहा. वह अपनी तेज गति की गेंदबाजी के कारण पिछले साल सुर्ख़ियों में बने रहे. उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गति की गेंद (156.7) ने आरसीबी के खिलाफ डाली थी.

24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलकर करेगी, उसका पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुना है, जिन्हे ऑक्शन में टीम ने 27 करोड़ रूपये की राशि के साथ खरीदा था.

]]>
https://newsontop.live/2025/03/11/before-ipl-2025-lsg-will-not-play-so-many-matches-of-11-crore-players/feed/ 0 54548